सुलतानगंज थाना परिसर में दीपावली काली पूजा एवम छठ पूजा को लेकर हुआ शांति समिति के बैठक का आयोजन

 

 

 

राकेश कुमार की रिपोर्ट

 

 

 

 

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना परिसर में शुक्रवार को दीपावली काली पूजा छठ पूजा लेकर थाना अध्यक्ष लाल बहादुर एवं थाना के एसआई अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में शहर के कई गण्यमान्य लोग जनप्रतिनिधि, पूजा पंडाल के आयोजन कर्ता एवम दोनों समुदाय के लोगों ने ने हिस्सा लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बैठक में दीपावली काली पूजा और छठ पूजा को शांति पूर्वक मनाने का निर्देश दिया है। काली मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति के लोगों को अपने स्तर से वालंटियर की नियुक्ति कराने की बात कही। ताकि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग होगा। साथ ही थानाध्यक्ष ने दोनों समुदाय के लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं शहर के गणमान्य लोगों से दीपावली काली पूजा और छठ पूजा को शांतिपूर्ण बनाने की अपील की अपील की गई। इस दौरान थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण से पर्व को मनाने की निर्णय लिया गया। सभी जनता से अपील किया गया की सभी लोग आपस में मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए। थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर में कुल 18 जगहों में मूर्ति बैठाई जाएगी। और शहर के सारी मूर्तियों का विसर्जन 27 तारीख के शाम 6:00 बजे तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार का गाइडलाइंस के अनुसार डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। थानाध्यक्ष ने सभी शहर के गणमान्य लोग एवं जनता से शांतिपूर्ण तरीके से आगामी पर्व को मनाने की अपील किया गया ।इसको लेकर सभी लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस पब्लिक शांति समिति के अध्यक्ष दीपंकर प्रसाद,बड़ी दुर्गा स्थान के अध्यक्ष शिवम कुमार चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद मनीष कुमार शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *