रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना परिसर मे शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया । जिसमे सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँव व शहर के विभिन्न वार्डो से दर्जनों फरियादि अपनी जमीन सम्बंदित समस्या को सुलझाने थाना पहुचे. इस दौरान अंचलाधिकारी शंभुशरण राय एवम थानाध्यक्ष लाल बहादुर के नेतृत्व में थाना के एसआई अशोक सिंह की मौजूदगी में क्षेत्र से आए हुए दर्जनों फरियादियों की जन समस्याओं को सुना जिसके बाद उसका निदान किया गया।
इसको लेकर अंचलाधिकारी शंभू शरण राय ने बताया कि आज थाना क्षेत्र से कुल 2 नए मामले आये जिसमे पूर्व मामले से रखे 3 मामले का निष्पादन आज किया गया। बाकी आज आए हुए नए मामलों की सुनवाई की तिथि अगली शनिवार को दी गयी। इस दौरान राजस्व पदाधिकारी रवि कुमार मौजूद थे।