रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की तीन बाइक को बरामद करते हुए मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया की जिले के लोदीपुर ततारपुर और गोराडीह इन तीनो थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक को थाना क्षेत्र के काशीमपुर से छापेमारी कर बरामद करते हुए मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है । थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक सिविल इंजीनियर का छात्र बाइक चोर गिरोह का मास्टर माइंड है जो कि काशीपुर गांव के रहने वाला मोहम्मद शहीब के पुत्र मोहम्मद परवेज आलम के रुप में हुई है। मामले में पूछताछ कर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।