सुल्तानगंज नगर परिषद की उपसभापति के पति रामधनी यादव को दो अपराधियों के द्वारा गोली मारा

 

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

 

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बाईपास के पास सुल्तानगंज नगर परिषद की उपसभापति के पति रामधनी यादव को दो अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सुल्तानगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने प्राइवेट क्लीनिक में घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया है। मौके पर से ग्रामीणों ने एक अपराधी को भी खदेड़ कर पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की।

 

वही घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अपराधी को भीड़ से अपने कब्जे में किया। हालांकि घटना का स्पष्ट कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। घायल अपने आवास के सामने अपने गिट्टी और सीमेंट के दुकान में जब बैठे हुए थे तब मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे और भागलपुर जाने का रास्ता पूछने लगे। इसी क्रम में एक अपराधी के द्वारा उन्हें गोली मार दी गई। जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वही दूसरा अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गया।

 

घायल की पत्नी का कहना है कि उन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं लेकिन चुनाव के समय काफी लोग दुश्मन बन गए थे। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है, और टीम बनाकर इस कांड में फरार एक अपराधी सहित घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। वही वरीय पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टि यह आपसी रंजिश का मामला दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *