सुल्तानगंज में आरक्षण खत्म करने के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
बिहार नगर निकाय चुनाव में पटना हाई कोर्ट द्वारा अति पिछड़ों का आरक्षण खत्म करने के खिलाफ गुरुवार को सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले विरोध मार्च निकाला गया रामानंद पासवान के नेतृत्व में निकाली गई विरोध मार्च कृष्णगढ सि्थत जेपी गोलब्मर से शुरू हुई जो अपर रोड मुख्य चौक दिलगौरी चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई इस दौरान कॉलेजियम सिस्टम खत्म करो एससी एसटी व ओबीसी को नीचे से ऊपर तक न्यायपालिका में आबादी के अनुपात में आरक्षण दो सहित अन्य नारों के साथ नगर भ्रमण किया। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू को ज्ञापन सौंपा।