संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर टाउन हॉल भागलपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार के द्वारा भागलपुर जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारी को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सब की भागीदारी के साथ संपन्न करने को लेकर ब्रीफिंग की गई।
डीएम ने ब्रिफिंग के दौरान सेक्टर पदाधिकारी से उनके दायित्वों की जानकारी मांगी, तीन सेक्टर पदाधिकारी क्रमशः निरंजन कुमार, अजय कुमार ओझा एवं दीपक शर्मा से सेक्टर पदाधिकारी को सौंप गए दायित्व के संबंध में जानकारी दी ।
डीएम ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संभावित चुनाव के चार महीने पहले की जाती है। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी के कार्यों को तीन चरणों में बताकर बताया कि प्रेस नोट जारी होने के पहले उन्हें अपने सभी मतदान केंद्रो का लगातार भ्रमण कर याह सुनिश्चित करना है कि उनके सभी मतदान केंद्रो पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए मतदान तिथि को प्रदत्त सुनिश्चित न्यूनतम बुनियादी सुविधायें उपलब्ध हो जिनमें पानी, प्रकाश (बिजली) पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, रैंप, छाया, सुगम पहुंच पथ शामिल है।
इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र चहारदीवारी से घिरा है या नहीं, मतदान केंद्र के किस कमरे में वोटिंग कंपार्टमेंट बनाया जाएगा, उस कमरे में प्रवेश एवं निकास द्वार अलग-अलग रहना आवश्यक है। ईवीएम रखने के लिए टेबल एवं मतदान कर्मियों को बैठने के लिए फर्नीचर, उनके रहने के लिए अलग कमरा की व्यवस्था है या नहीं।
वीवीपैट ऐसे स्थान पर रखा जाएगा जहां धूप या रोशनी ना पड़े इसके साथ मतदान केंद्र से संबंधित मतदाताओं के टोला का भ्रमण कर बलनरेबीलीटी की मैपिंग करनी है। वैसे दबंग व्यक्ति जो मतदाताओं को मतदान करने से रोक सकता है या जिनका पूर्व के चुनाव में अपराधिक इतिहास रहा हो, उन्हें गुप्त रूप से चिह्नित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए अपने सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध करा देना है। उन सबों के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
मतदान तिथि के एक दिन पूर्व यह सुनिश्चित कर लेना है कि सभी मतदान केंद्रो पर पोलिंग पार्टी पहुंच चुके हैं।
मतदान तिथि के दिन पूर्वाहन 6:00 बजे से मॉक पोल करवाने हेतु सभी मतदान केंद्र को तैयार कर देना है। सभी मतदान केंद्रो पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू करवा कर प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी देना है।
मॉक पोल या मतदान के दौरान तकनीकी खराबी वाले ईवीएम की तकनीकी खराबी को ठीक करवाना या रिजर्व ईवीएम से बदलना।
मतदान के दौरान मतदाताओं के टोलो में भ्रमण कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना एवं मतदान हो जाने के उपरांत पॉल्ड ईवीएम को सुरक्षित बज्रगृह तक पहुंचवाना तथा अनपोल्ड ईवीएम को वेयर हाउस में पहुंचाना सेक्टर पदाधिकारी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी पी वन के साथ ईवीएम प्राप्त करने से लेकर बज्रगृह में ईवीएम जमा करने तक साथ रहेंगे।
मतदान तिथि को सभी मतदान केंद्रो के सेंटर में एक खास लोकेशन पर रहना जहां से अपने नियंत्रण वाले किसी भी मतदान केंद्रो पर 5 से 7 मिनट में पहुंचा जा सके। जरूरत पड़ने पर पहले सेक्टर पदाधिकारी ही पहुंचेंगे। साथ ही मतदान तिथि को मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में मतदान की पवित्रता और शांति बनाए रखना है।
उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रो पर मतदान का प्रतिशत काम रहा है वहां के मतदाताओं के छोटे-छोटे समूहों में जाकर बात करना और मतदान न करने का करण की जानकारी प्राप्त कर उन्हें मतदान हेतु जागरूक करना। उन्होंने बताया जाए कि चुनाव एक महापर्व है और इसकी पवित्रता बनाए रखनी है। यह एक ऐसा पर्व है जिसमें अमीर हो या गरीब सभी के मत का मूल्य बराबर है, सभी धर्म, सभी जाति, सभी वर्ग के मतदाता के साथ एक समान व्यवहार किया जाता है। जो पंक्ति में पहले खड़ा है वह पहले मतदान करेगा चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी उसी क्षेत्र को ज्यादा महत्व देते हैं जहां से अधिक से अधिक मतदाता मतदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मतदान करने वाले वोटर आईडी कार्ड के अलावा 14 फोटो युक्त वैकल्पिक दस्तावेज मान्य हैं, जिनमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड भी शामिल है, यह भी जानकारी मतदाताओं को देनी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर एवं असहाय बीमार मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध है इसके लिए क्या करना है, इसकी भी जानकारी उन्हें दें।
उन्होंने कहा कि ईवीएम प्राप्त करने के बाद कहीं भी किसी भी ढाबे पर या अपने किसी भी रिश्तेदार के यहां नहीं रुकना है। नाश्ता,खाना, चाय की उत्तम व्यवस्था मतदान केंद्र पर ही निर्धारित दर उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रो एवं एमडीएम को टैग किया जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी मतदान तिथि के चार दिन पहले विद्यालयों को साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया।
वरिय पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन हेतु प्रयुक्त चार शब्द स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सब की भागीदारी में हमारा दायित्व निहित है। सेक्टर पदाधिकारी के दायित्व में भेद्य (वलनरेबल) टोला की मैपिंग महत्वपूर्ण है। इसमें हारने वाले एवं जीतने वाले सभी जनप्रतिनिधि से मिलें, टोला सेवक, विकास मित्र से मिलें।
महिला पदाधिकारी महिलाओं से मिले तथा भेद्यता की मैपिंग करें साथ ही मतदान के लिए भी उन्हें जागरूक करें। मतदाताओं को रोकने वाले दबंग व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करवाते रहें ताकि निरोधात्मक कार्रवाई चलती रहे।
उन्होंने कहा की चुनाव के पहले किए गए कार्य चुनाव को आसान बनाएगा। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी को कम्युनिकेशन प्लान बना लेने का निर्देश दिया, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें जल्दी सूचित किया जा सके। ब्रीफिंग में सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।