सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर संगम झा का हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन
गोपालपुर/भागलपुर
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर संगम झा का निधन बुधवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा के स्थित अपने घर पर हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया.इसकी सूचना मिलते ही गोपालपुर प्रखंड सहित सैदपुर गांव में शोक की लहर पर फैल गयी.
उनके चाहने वाले उनके घर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना देने बडी संख्या में पहुंचने लगे.वे काफी मिलनसार स्वभाव के थे.वे हमेशा ग्रामीणों के सुख दुख में खडे रहते थे.परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार संगम झा वर्ष 1982 में सैनिक स्कूल तिलैया से एनडीए उत्तीर्ण कर सेेना में अपना शामिल हुए थे.पढ़ने में काफी मेधावी थे. उनकोदो संतानें हैं .जो राजस्थान मे इंजीनियर हैं. उन्होंने वर्ष 1986 में सेकंड लेफ्टिनेंट पद पर कार्यरत होने के दौरान दिल्ली के राजपथ पर सलामी का भी नेतृत्व किया था. देश के कई हिस्सों में सैन्य अधिकारी के रूप में कार्य करने का उनको मौका मिला था.
इनके निधन पर इनके भाई इनकी मां व परिजनों का हाल बेहाल है.भाई सेवानिवृत्त प्राध्यापक विजय झा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार के ऊपर गमों का पहाड टूट पडा है.