स्वर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा 1 दिन के दौरे पर पहुंचे भागलपुर
रिपोर्ट -संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर,स्वर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वही उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि कुछ लोग स्वर्ण समाज के लोगों को दलित समाज का दुश्मन बता रहे हैं, और दलितों को डराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सर गणेशन का बिहार है उन्होंने कई शिक्षक संस्थान और अस्पताल का निर्माण किया है। जहां सभी समाज के लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को पटना में सर गणेशन की जयंती मनाई जाएगी। इसको लेकर वह कार्यकर्ताओं को यहां पर निमंत्रण देने के लिए आए हुए हैं। वहीं उन्होंने मांग की है कि स्वर्ण समाज के छात्रों को उम्र सीमा में छूट दी जाए।
वही स्वर्ण समाज के छात्रों को सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया में 10 पर्सेंट की छूट मिले, तीसरी मांग उन्होंने सरकार से रखी है कि बिहार सरकार ओबीसी छात्रों को जिस तरह से यूपीएससी, बीपीएससी परीक्षा पास करने पर 50 हजार का प्रोत्साहन राशि देती है, उसी प्रकार स्वर्ण जाति के छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाए। इसके साथ-साथ अंबेडकर छात्रावास के तर्ज पर सर गणेश दत्त और श्री बाबू के नाम पर भी स्वर्ण छात्रों के लिए छात्रावास बनाई जाए।
उन्होंने कहा कि आज इस आंदोलन की शुरुआत की गई है। वही अगर सरकार मांगे पूरी नहीं करती है