हज़रत हबीबशाह रह۰ अलैह रहेमा का सालाना उर्स पाक के मौका पर जश्न ऐ मेराज उन नबी कांफ्रेंस
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर जिला के हज़रत हबीबशाह रह۰ अलैह रहेमा का सालाना उर्स पाक के मौका पर जश्न ऐ मेराज उन नबी कांफ्रेंस 18 फरवरी 2023 बरोज मनाया गया जिसमे खूशूशी खिताबत के लिए जनाब सैय्यद मो۰ शाहनवाज आलम शहबाजी भागलपुर, खतिबे अहले सून्नत जनाब मूफ्ती मो۰ शादाब रजा मुरादाबाद यू० पी, खतिबे अहले सून्नत शायर ए इस्लाम जनाब मो۰ नईम अख्तर नैनिताल शायर ए इस्लाम जनाब मो۰ नवाब रज़ा रामपूर यू० पी, नकीबे जलसा जनाब मो۰ कारी हस्सान रज़ा बरेली शरीफ यू० पी, शायर ए इस्लाम जनाब मो۰ मेराज वारसी भागलपुरी, शायर ए इस्लाम जनाब मो۰ अकमल रजा भागलपुरी, तशरीफ लाएं !
वही मोहम्मद नवाब रजा रामपुरी यूपी ने अपने नातिया कलाम से लोगों का दिल जीत लिया वही दूसरी ओर नकीब ए जलसा कारी हस्सान रजा बरेली शरीफ के नबी नबी के सूर से पूरी महफिल झूमने लगी इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए हबीबिया मिल्लत कमेटी के सभी सदस्य ने जमकर मेहनत किया ।
वहीं दूसरी ओर कमेटी के सभी सदस्य ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया!