हत्याकांड की मुख्य किरदार पिंकी देवी गिरफ्तार
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश दास की हत्या करके शव गायब करने का मामला भवानीपुर ओपी में दर्ज होने के बाद भवानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रमेश दास की प्रेमिका नारायणपुर गांव निवासी धरम दास की पत्नी पिंकी देवी को गिरफ्तार करके स्वास्थ्य जांचोउपरांत मंगलवार को जेल भेज दिया। इसी पिंकी देवी से रमेश दास का अवैध संबंध था। पिंकी देवी ने साजिश के तहत शादी का झांसा देकर रमेश को अपने नैहर बुलवा कर वहां पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। रमेश का टीशर्ट बरामद :- संवादसूत्र,नारायणपुर: भवानीपुर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पिंकी देवी के पिता गोपाल दास के घर से रमेश दास का टी-शर्ट बरामद किया गया है जो टीशर्ट पहनकर रमेश दास अपने घर से गया था।