हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा ब्रजलेश्वरधाम ,दूसरे दिन भी जलार्पण का सिलसिला जारी

पूजा के बाद शिवभक्त लोग जमकर उठा रहे है मेले का लुफ्त

 

 

रिपोर्ट लव कुश बिहपुर 

 

प्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड के मड़वा गांव स्थित ब्रजलेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा ,भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.वहीं रविवार को दूसरे दिन भी अंग प्रदेश के गौरव बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में अहले सुबह से श्रद्धालु महिला एवं पुरुषों द्वारा जलार्पण का सिलसिला शाम तक जारी रहा. इस दौरान मां पार्वती , मां काली , विश्वकर्मा बाबा , बजरंग बाबा , ठाकुर जी एवं नन्दी महराज को भी जल अर्पित किया.इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर -हर महादेव , ॐ नमः शिवाय के जयकारों से गूंजता रहा.

 

वहीं मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,कोषाध्यक्ष सह पंसस पंसस विमल शर्मा ,सचिव श्याम राय समेत गोपाल चौधरी,विलास कुंवर ,आशुतोष चौधरी ,डब्लू राय एवं झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार मेले के सुचारू संचालन को ले सक्रिय दिख रहे थे.वहीं पूजा अर्चना के बाद लोगों मेले का जमकर लुफ्त उठा रहें है। वहीं श्रद्धालु शिवभक्त लकड़ी के समान , लोहे के समान , पूजा का समान , हर एक माल की दुकान से खरीददारी कर रहे है.शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है.

 

मंदिर के गर्भगृह ने महिला व पुरुष को अलग -अलग प्रवेश द्वार से प्रवेश कराया जा रहा है।बता दें की मेला का समापन 21जनवरी को होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *