हेल्मेट पहनने के लिए प्रेरित करने वाली लघु फिल्म लाठी बरसेगा आंगन चहकेगा का हुआ लोकार्पण
रिपोर्ट– संजय कुमार, भागलपुर
भागलपूर सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में युवाओं को हेल्मेट पहनने के लिए प्रेरित करने हेतु लघु फिल्म *लाठी बरसेगा आंगन चहकेगा* का लोकार्पण रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार के हाथों सत्यम वेब स्कूल में छात्रों और अन्य गण्यमान लोगों के बीच इस किया गया। ज्ञातब्य हो की इस फिल्म के निर्माता डॉ अजय सिंह एवम उनकी संस्था जीवन जागृति सोसायटी सड़क दुर्घटना पर कार्य करती है। डॉ अजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि यातायात नियम सभी जानते हैं,
हेल्मेट पहनना चाहिए और यह दुर्घटना होने पर जान बचाता है इसे भी सभी जानते हैं लेकिन फिर भी लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं और हजारों नहीं लाखों लोगों की जान सड़क दुर्घटना में गलत ड्रायविंग एवम सुरक्षा उपायों के अनदेखी के कारण चली जाती है ,उसमें से ज्यादा मौत कम उम्र के नौजवानों की होती है । इस फिल्म में दिल को छू लेने वाले अंदाज में दिखाया गया है कि हेलमेट नहीं पहनने का दोष सिर्फ युवा वर्ग पर नहीं डाला सकता है बहुत हद तक अभिभावक भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। इस फिल्म में बच्चों को हेलमेट पहनने के लिए सुनिश्चित कर पाए इसका उपाय भी बताया गया है। इस फिल्म को देखने के बाद उम्मीद है कि युवाओं के साथ साथ अभिभावकों में भी जिम्मेदारी का एहसास होगा कि उनकी ज़िम्मेदारी सिर्फ गाड़ी खरीद देने पर ही खत्म नहीं हो जाती है।
उनकी ज़िम्मेदारी वहां तक होनी चाहिए कि बच्चे सुरक्षित ड्राइविंग करें । उन्होने कहा कि यह फिल्म निश्चित तौर पर हेलमेट पहनने वालों की संख्या में इजाफा करेगी। इसका निर्माण कांसेप्ट एवम पटकथा खुद डॉ अजय सिंह ने लिखा है और छायांकन, संपादन एवं निर्देशन – अमित राज ने किया है।इसमें किरदार के रूप में डॉक्टर अजय सिंह , महशूर चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं समाजसेवी प्रदीप झुनझुनवाला , श्री मति सीमा चंद्रा,गौरव कुमार एवम डॉ प्रणव कुमार ने अभिनय किया है। इसे बरारी हाउसिंग कॉलोनी में फिल्माया गया है।
इसके उपरान्त आशीष हरिओम के द्वारा फर्स्ट एड और सी पी आर के बारे में भी जानकारी दी गई।इसमें उद्घाटन कर्ता डॉ संजय कुमार के अलावा सत्यम वेब के निदेशक राजेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह, आभा पाठक संबित कुमार आशीष हरिओम और रजनीश एवम सैकड़ो छात्र उपस्थित हुए।