रिपोर्ट संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर, होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर अभ्यर्थी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। अभ्यर्थियों की मांग है कि कई वर्षों से होमगार्ड जवानों की बहाली नहीं हो रही है, इसके लिए प्रकाशित की गई विज्ञापन संख्या 2009 और 11 की बहाली अब तक लंबित है, अभ्यर्थियों के मुताबिक पिछले 11 वर्षों से वे लोग बहाली का इंतजार कर रहे हैं ,इस बीच सूबे के कई जिलों में होमगार्ड जवानों की बहाली कर ली गई परंतु भागलपुर जिले में जो बहाली हुई है उसमें कई रिक्त पद हैं फिर भी हम लोगों को उस पर नियुक्ति नहीं मिल रही है,
अभ्यर्थी भागलपुर नवगछिया जगदीशपुर के अलावे कई प्रखंडों से पहुंचे थे, उन लोगों का कहना है 250 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिसके नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई है और जिलाधिकारी से कई बार आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है साथ ही अभ्यर्थियों ने कहा कि दूसरे लिस्ट में नाम निकलने की बात जिलाधिकारी ने की थी दूसरा लिस्ट भी निकल गया लेकिन हम लोगों का उसमें नाम नहीं आ पाया। वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस पर जल्द ऊपर के अधिकारियों से बात कर इस पर निर्णय लेने की बात कही है।