12 फिट का एक मगरमच्छ बाढ़ के पानी में विचरण
रिपोर्ट दीपक कुमार रजक कहलगांव
भागलपुर जिला के अंतर्गत कहलगांव प्रखंड के प्रशस्तडीह गांव में आज सुबह आये हुए बाढ़ के पानी में एक जीवित मगरमच्छ को देखा गया ।गांव के मुखिया अतुल पांडे के द्वारा सभी पंचायत वासियों को सूचित व आगाह किया गया है कि बाढ़ के पानी में ना उतरे। यह समय गांव वालों के लिए एक चिंता का विषय है।प्रशस्तडीह सरपंच तरुण पांडे ने बताया कि सुबह वह अपने पिता कृत्यानंद पांडे के साथ अपने खेतों को देखने गये, तो करीब 12 फिट का एक मगरमच्छ बाढ़ के पानी में विचरण करते दिखा. इससे दो दिन पहले भी कुछ ग्रामीणों ने तीन मगरमच्छों को
खेतों में देखा था. वे खेतों में पक्षियों को लपकने का प्रयास कर रहे थे. वन विभाग द्वारा मगरमच्छों को पकड़ने के सारे प्रयास विफल रहे हैं.प्रशस्तडीह के मुखिया अतुल पांडे और कोदवार की मुखिया सीमा कुमारी ने बताया कि एहतियातन गांव के खेतों में तीन मगमच्छों के विचरण करने की सूचना ढोल बजाकर ग्रामीणों को दे दी गयी है.