कहलगांव के लक्ष्मीपुर बभनिया काली मेले में बार बालाओं ने लगाए ठुमके
रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर
भागलपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के बाद अब कहलगांव अनुमंडल के कहलगांव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बभानिया गांव में काली मेले में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बार बालाओं के ठुमके लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान मंच पर बार बालाओं के द्वारा जमकर अश्लीलता परोसा गया। कहलगांव लक्ष्मीपुर भवानिया में आयोजित कार्यक्रम में जिस तरह से भोजपुरी गानों पर बार बालाओं द्वारा ठुमके लगाए गए वही इस दौरान वहां अपने पसंद के गानों को लगाने को लेकर मारपीट भी एक दूसरे से होने की बात बताई जा रही है। इस दौरान दर्शकों ने भी जमकर इसका लुप्त उठाया।वहा के कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया की यहां के बूढ़े बुजुर्ग इस बार बालाओं के कार्यक्रम का विरोध भी करते है।लेकिन कुछ समाज के लोगो द्वारा इस अश्लीलता का पक्षधर होने के कारण यहां भी नाच गाना करवाया जाता है।अभिया में काली मेले में पुलिस के सामने परोसी गई अश्लीलता। वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत अभिया पचगछिया के मुखिया पुत्र भी मंच पर बार बालाओं के साथ डांस करता नजर आ रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोपालपुर पुलिस का कितना खौफ है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत अभिया पचगछिया के मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल और गोपालपुर प्रखंड के जिला परिषद् गुड़िया कुमारी ने किया था। इस कार्यक्रम की अनुमति भी आयोजकों ने प्रशासन से नहीं ली थी।वही थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया की इस चीज की जानकारी नहीं है वही यदि इस तरह की बात है तो जांच करके न्यायोचित कार्यवाई की जाएगी।