अकबरनगर /भागलपुर
नगर पंचायत अकबरनगर सहित आसपास के क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अगर इसी तरह बिजली की आंख मिचौली जारी रही तो ग्रामीणों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है। स्थानीय ग्रामीण विभाष झा, प्रह्लाद, नीरज, गोपाल, सुरेश, सनोज आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में बिजली समस्या से लोग परेशान हैं। हल्की बारिश में ही घंटो बिजली काट ली जाती है। वही अधिकांश दिनों में शाम होते ही बिजली व्यवस्था चौपट हो जाती है। अघोषित कटौती का कारण भी पदस्थ अधिकारी नही बता पाते है। रविवार को भी सुल्तानगंज फीडर से मिलने वाली सफ्लाई अकबरनगर के दर्जनों इलाको 24 घंटे से अधिक ठप रही। वही प्रतिदिन दिन भर से रात तक में करीब छह घंटे तक बिजली काट ली गई। रविवार को रात आठ बजे बिजली कटने के बाद सोमवार को शाम साढ़े तीन बजे करीब आधे घंटे के लिए बिजली बहाल हुई तो फिर ठप हो गई। इस सम्बंध में जेई मंजय कुमार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन का जवाब नही दिया।