31हाट और सैराती, सहित जहाज चलने वाली घाटों का आज बंदोबस्त किया गया।
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष, एडीएम सहित पंचायती राज पदाधिकारी के देखरेख में 31हाट और सैराती, सहित जहाज चलने वाली घाटों का आज बंदोबस्त किया गया। जिसको लेकर काफी संख्या में लोग टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए थे। इन सभी चीजों का टेंडर पहले जिलाधिकारी के द्वारा कराया जाता था।
लेकिन इस बार पंचायती राज विभाग के द्वारा पच्चास हजार रुपए तक का टेंडर मुखिया को करना है। वही एक लाख का टेंडर प्रखंड प्रमुख को करने का अधिकार मिला है। वही एक लाख से पांच लाख तक का टेंडर जिला परिषद को करना है। जिसको लेकर पहली बार जिला परिषद में टेंडर की प्रक्रिया की गई।
वही जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि इससे जिला परिषद को राजस्व में बढ़ोतरी होगी जिसके लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया है।