रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
यूको आरसेटी भागलपुर में बैक मित्र का प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 12/10/2022 से 17/10/2022 तक आयोजित किया गया था साथ यह प्रशिक्षण मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंड से आये जीविका दीदियों के लिए आयोजित किया गया था और दिनांक 18/10/2022 को यूको आरसेटी भागलपुर में IIBF द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किया जायेगा l इस समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता यूको आरसेटी भागलपुर के निदेशक आनंद कुमार ने की उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्राप्त किये गए प्रशिक्षण को अपने जीवन में आत्मसात कर एक सफल उद्यमी बन समाज में एक उदहारण प्रस्तुत करने का आह्वाहन किया I साथ बताया की हमारे यूको आरसेटी भागलपुर में प्रशिक्षण बिलकुल निःशुल्क प्रदान की जाती है एवं इसकी मान्यता भारत सरकार द्वारा दी गई है I साथ ही निदेशक महोदय ने बताया बीसी सखी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को घर पर धन जमा करने व निकालने की सुविधा दे रही हैं।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को शिक्षित, सशक्त व आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अनुदान देकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए बीसी सखी योजना जिले में शुरू की गई है। जिले की ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, आवास लाभार्थी, पेंशन लाभार्थी के साथ समूह की महिलाओं को पैसा जमा करने व निकालने में सुविधा देने के लिए बीसी सखी के रूप में महिलाओं की तैनाती की जा रही है। जिले की ग्राम पंचायतों में नामित बीसी सखी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लेनदेन का काम भी कर रही है। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक सह वरीय संकाय श्री गुरु गोविंद शुक्ल,कुमोद कुमार झा कार्यालय सहायक सिद्धार्थ शंकर झा एव समरेन्द्र कुमार और राजीव रंजन जी भी उपस्थित थे I