700लीटर शराब के साथ चार कारोबार गिरफ्तार
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
नाथनगर थाना पुलिस ने शनिवार अहले सुबह सीआईएटी की टीम के साथ अवैध शराब बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए शंकरपुर चवनियां दियारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया।वहीं इस छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता भी हांथ लगी।पुलिस ने मौके से चार शराब तस्कर को धर दबोचा।
वहीं पकड़ाए शराब तस्कर की निशानदेही पर 100 लीटर देशी महुआ शराब भी बरामद किया।पुलिस ने 700 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया। 100 लीटर निर्मित और भारी मात्रा शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार चारो तस्करों को लेकर थाने आई। पुलिस ने तस्कर की पहचान नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र निवासी सोनेलाल मंडल,तिलकामांझी निवासी विकास मंडल,दिलदारपुर निवासी टुनटुन महतो और रोहित कुमार के रूप में की है।
नाथनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मु.महताब खान ने बताया की चारो तस्करों से पूछताछ की गई तत्पश्चात सभी को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।