मधुसुदनपुर थाने में काली पूजा व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
सूबे की सबसे बड़ी बम काली का 27 अक्टूबर को होगा बायपास के रास्ते विसर्जन
रिपोर्ट शुभम कुमार नाथनगर
आगामी काली पूजा व आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को मधुसुदनपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष महेश कुमार ने किया। इस दौरान मौजूद मेढ़पतियों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की 24 अक्टूबर को सूबे की सबसे बड़ी बम काली की प्रतिमा जो रामपुर खुर्द पंचायत के बहबलपुर में स्थापित होती है। उसका विसर्जन 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बायपास मार्ग होते हुए चंपानदी घाट में किया जाएगा। बांकी जितनी भी प्रतिमाएं है उनका विसर्जन रूट एनएच 80 के रास्ते चंपानदी घाट में संपन्न कराया जायेगा। वहीं छठ पूजा को लेकर बढ़ते गंगा जलस्तर को देखते हुए घाटों पर विशेष रूप से लाइटिंग व गोताखोरों को सक्रिय रहने की अपील सदस्यों ने किया। मौके पर महाकाली पूजा समिति के मेढ़पति अजय सिंह, शिवशंकर सिन्हा, रामपुर खुर्द पंचायत के मुखिया गौतम पासवान, उपेंद्र प्रसाद साह, मन्नू सिंह, लखन लाल, मेढ़पती बिपिन झा, राजेंद्र झा, रजनीश झा, सुशील झा आदि उपस्थित थे।