धनतेरस पर खरीदारी करने को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़।
बौंसी/बांका
बौसी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में धनतेरस और दीपावाली की खरीदारी के लिए शनिवार सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही।दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के आकर्षक इनाम भी दे रहे थे।पूरा बाजार ग्राहकों से भरा हुआ था।बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों के भीड़ होने के कारण पूरे शहर में रुक-रुक कर जाम लग रही थी।बर्तनों की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ रही। इसके अलावा ज्वैलर्स की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही,पौराणिक परंपरा के अनुसार धनतेरस के दिन लोग आभूषण और धातु खरीदने की परंपरा रही है.लोगों ने दीये,खिलौने, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं, झालर, झूमर,कपड़े,मिठाई,मोमबत्ती और सजावट के विभिन्न सामानों की लोगों ने खरीदारी की।धनतेरस के दिन झाड़ू की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की।ऐसी मान्यता है कि झाड़ू धनतेरस के दिन खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. सड़क पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए तैनात पुलिस जवान के पसीने छूट रहे थे।