भवानीपुर पुलिस ने दो शराबी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी आदतन शराबी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही स्थानीय प्रशासन भी दीपावली को लेकर सतर्क है। रविवार को भवानीपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के रायपुर से नरेश कुमार और मधुरापुर से संजीव कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच में भी दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस द्वारा मद्ध निषेध के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।बताते चलें कि स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जारी है। शराब कारोबारी रोज नए-नए हथकंडे अपनाकर अवैध कमाई करने में लगे हुए हैं।वही क्षेत्र के युवा भी अब नए-नए नशे के आदि भी होते जा रहे हैं।