दीपावली के दौरान जुआरियों पर पुलिस की रहेगी नजर
रिपोर्ट मोहित कुमार अकबरनगर
दीपावली पर जुआ खेलना परम्परा मानी जाती है, लेकिन अकबरनगर तथा आसपास के क्षेत्रों में इस पर्व पर जुआ खेलना फैशन बन गया है।लेकिन प्रशासन ने जुआरियों की धरपकड़ के लिए कमर कस ली है।दीपावली पर जुआ खेलने और खिलाने वालों की खैर नहीं, क्योंकि इस बार प्रशासन की इन पर कड़ी नजर रहेगी। थानाध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा है कि इस बार दीपावली पर जुआ खेलने वालों की खैर नहीं होगी। यदि कहीं क्षेत्र में जुआ खेलते हुए पकड़ा जाता है। तो उस पर कार्रवाई होगी। साथ ही बैठक में शांति समिति के सदस्यों से कहा था कि इस तरह का कहीं भी आसपास के क्षेत्रों में माहौल दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि पुलिस ससमय कार्यवाही कर सकें। इधर थाना पुलिस ने पर्व को देखते हुए शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए 152 लोगों पर 107 की कार्रवाई किया है। ताकि दीपावली काली पूजा एवं छठ पूजा शांतिप्रिय माहौल में आपसी सद्भाव के साथ मनाया जा सके।