दीपावली और छठ को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने विभिन्न थानों का किया निरीक्षण।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
दीपावली और छठ को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सागर द्वारा नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर और बिहपुर सहित विभिन्न थानों का निरीक्षण किया गया। नवगछिया एसपी ने कहा कि दीपावली और छठ को लेकर पुलिस सतर्क है।छठ पूजा और काली पूजा के दौरान किसी तरह की घटना ना हो इसके लिए पूरी तैयारी की गई है।छठ पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसको लिए थानाध्यक्षों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। वहीं एसपी द्वारा अवैध शराब कारोबारियों और नशेड़ियों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए।