प्रेम प्रसंग में दीपावली के मौके पर भाई ने ही अपनी बहन को गोली मारकर कर दी हत्या
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
सजौर थाना क्षेत्र स्थिति दासपुर पंचायत के चंद्रमा गांव में दो भाइयों और चाचा ने मिलकर 22 वर्षीय शिवानी सोलंकी की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल मृतिका कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी के साथ भाग कर देवघर में शादी कर ली थी और वह घर से अलग रह रही थी। दिवाली के मौके पर मां के द्वारा युवती को घर बुलाया गया था। जिसके बाद शिवानी सोलंकी के चाचा अभय सिंह चचेरे भाई रोशन सिंह और अपने भाई साहिल सिंह के द्वारा युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार के लोग अंतरजातीय विवाह से नाखुश थे और जिसको लेकर लगातार लड़की और उसके पति की खोजबीन कर रहे थे। दिवाली के मौके पर मां के द्वारा बेटी को बुलाया गया और जब पूरा गांव दिवाली मना रहा था इसी रात परिजनों के द्वारा युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही हत्या के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। वहीं सिटी एसपी का कहना है कि परिजन कुछ भी बयान देने को तैयार नहीं है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस अपने बयान पर भी केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वही हत्याकांड में चाचा अभय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही मृतका के दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हत्याकांड के बाद परिजन और गांव वाले कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।