नकाबपोश अपराधी ने हथियार के बल पर नोजल मेन से 41 हजार रुपए लुटे, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
रिपोर्ट संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर में अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है शहर में खून खराबा के बाद अब लूट की घटनाएं भी काफी होने लगी है ताजा मामला भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के असरगंज मार्ग का है, भागलपुर में जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह के शाहकुंड थाना क्षेत्र के शाहकुंड असरगंज मार्ग से सटे माँ बागेश्वरी इंडियन ऑयल में सोमवार अहले सुबह एक हथियारबंद अपराधी ने नोजल मेन से हथियार के बल पर 41 हजार रुपया लूट कर फरार हो गया। इस लूट की घटना का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है एक अपराधी जो अपने चेहरे को छुपाने के लिए नकाब लगाए हुए हैं और नोजल मेन से बंदूक की बट पर पैसे छीन रहा है यह घटना वागेश्वरी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर ही हुई है, सीसीटीवी फुटेज में अपराधी नोजल मेन को निचे गिराकर उससे रुपया लुटता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। इस घटना को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप कर्मी से लूट हुई है। सीसीटीवी में पूरा मामला स्पष्ट है। हथियार के बल पर अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है। मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही इसका खुलासा करेंगे और नकाबपोश अपराधी को पकड़कर सजा दिया जाएगा।