नवगछिया के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटना में 5 घायल।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
नवगछिया के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटना में 5 लोग घायल हो गए।नवगछिया श्रीपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में श्रीपुर के फूलों सिंह की पत्नी रेखा देवी और पंकज कुमार घायल हो गए।
वहीं तेतरी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में संजीव कुमार और रविंद्र झा घायल हो गया।गोपालपुर के बोचाही दियारा गांव में हुई मारपीट में रमेश मंडल की पत्नी वर्षा देवी घायल हो गयी।परिजनों द्वारा घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया गया।