कदवा में शराबी बाइक सवार ने एक बच्ची को मारा धक्का,घायल।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
कदवा ओपी क्षेत्र के बगड़ी टोला कदवा में एक शराबी बाइक सवार ने एक बच्ची को धक्का मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
घायल बच्ची कदवा टोला के लालु यादव की पुत्री सोनाक्षी कुमारी है।
बतातें चलें कि भागलपुर डीआईजी विवेकानंद और नवगछिया एसपी गरुड़ को देखने कदवा पहुंचे थे।इसी दौरान एक शराबी तेज रफ्तार से बाइक लेकर गुजर रहा था जिसमें बच्ची को धक्का लग गया।बाइक सवार कदवा के ठाकुर जी कचहरी टोला के शाली राय का पुत्र नवल राय बताया जा रहा है।लोगों ने बताया कि अक्सर व शराब के नशे में धुत रहता है।
पुलिस को देखकर वह भागने लगा और यह घटना हुई।वहीं एसपी द्वारा शराबी की पहचान कर थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।