नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर से शराब के नशे में मारपीट करते एक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी भवानीपुर ओपी क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी और शराबखोरी का सिलसिला जारी है।रोज कहीं ना कहीं अवैध शराब की बरामद हो रही है और शराब पीते लोग पकड़े जा रहे हैं।वहीं आज एक शराबी ने तो हद ही कर दी।शराब के नशे में बेवजह ही एक टोटो चालक से मारपीट कर बैठा।घटना ने नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार की है।जहां मधुरापुर निवासी कैलाश यादव शराब के नशे में बाजार में मस्त होकर घूम रहा था।इस दौरान वह एक ऑटो चालक से बेवजह मारपीट कर बैठा।मारपीट शुरू होने के बाद आसपास के लोगों ने शराबी को शांत करने का भी प्रयास किया।लेकिन वह किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं था।तब लोगों द्वारा इसकी सूचना भवानीपुर ओपी दी गई।
सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस ने मौके पहुंचकर शराब के नशे में कैलाश यादव को गिरफ्तार कर लिया।भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश साह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार शराबी को मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।