छठ पूजा को लेकर अजगैबीनाथ धाम के नमामि गंगे घाट पर छठ वर्तियो ने लगाई आस्था की डुबकी।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम के नमामि गंगे घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर छठ व्रतियों ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान अहले सुबह से ही बिहार राज्य के भागलपुर,मुंगेर,बांका,बेगूसराय,सहरसा, कटिहार,सहित अन्य जिलों से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में शुद्धता और पवित्रता की डुबकी लगाई जिसके बाद महिला श्रद्धालु व छठ व्रतियों ने फल फूल धूप दीप से मां गंगे की आराधना की और अपने और अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना किए। जिसके बाद स्रधालुओ ने जल पात्र में गंगा जल भरके अपने साथ ले गए। वही भीड़ को मद्देनजर को देखने हुए प्रशासन की ओर से गंगा घाट पर बांस बैरिकेडिंग, महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम सहित गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम भी लगाए गए थे। ताकि स्रशालुओ को गंगा स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की परेसानियो का सामना न करना पड़े। वही भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है। जगह जगह पुलिस बल को भी तैनाती की गई है।