मध्य विद्यालय कसमाबाद गांव में विकसित बिहार के सात निश्चय योजनाओं के तहत शिविर का किया गया आयोजन ।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत के मध्य विद्यालय कसमाबाद गांव में विकसित बिहार के सात निश्चय योजनाओं के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला निबंधन परामर्श केंद्र भागलपुर के गिरी रंजन कुमार के द्वारा नवादा पंचायत के विभिन्न वार्डों से पहुंचे दर्जनों छात्र एवं छात्राएं को छात्र से जुड़े बिहार सरकार के 3 योजनाओं के बारे में बताया गया। जिसमे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना,कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान जिला निबंधन परामर्श केंद्र के गिरी रंजन कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हाल युवाओं के बल के तहत आज ग्राम पंचायत नवादा मध्य विद्यालय कसमाबाद गांव में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र भागलपुर के द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना जिसमें छात्र छात्राओं को चार लाख तक शिक्षा ऋण,+2 छात्र छात्राओं को 20 – 25 वर्ष के आवेदकों को स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कराने हेतु शिविर लगाया गया एवं छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई ताकि अधिक से अधिक बच्चे लाभ ले सके। साथ ही नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार ने बताया कि हम चाहते हैं कि हमारे पंचायत के सभी छात्र छात्राओं को इस सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और उनका उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।मौके पर नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार सहायक प्रबंधक योजना आदित्य कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।