नवटोलिया,मधुरापुर,बीरबन्ना में मॉ काली को श्रद्धालुओ ने विसर्जन जुलूस के साथ नम ऑखों से की विदाई
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
नारायणपुर – प्रखंड के सिद्धपीठ दक्षणेश्वरी काली मंदिर नवटोलिया,बम काली जहाज घाट नारायणपुर,काली मंदिर मधुरापुर बाजार एवं बीरबन्ना में श्रद्धालुओ ने निर्धारित समय पर निर्धारित रूट से दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में विसर्जन जुलूस के साथ गंगा घाट पर नम ऑखों से मॉ काली को विदाई किया इस दौरान मॉ काली की उद्घोष जयकारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ था मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय कुमार सरकार,भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,पुअनि राजीव कुमार यादव,पुअनि बसंत कुमार,उप-प्रमुख अशोक कुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह,मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन जुलूस में भाग लिया नारायणपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में मॉ काली का विसर्जन संपन्न हुआ।