कटरिया गांव में अपराधियों ने आकेष्ट्रा देखने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती नवगछिया
कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया ।मृतक भागलपुर जिला के रंगरा चौक ओपी के चापर निवासी सदानंद यादव के पुत्र बंटी यादव है। बताया जा रहा है कि कटरिया गांव में आकेष्ट्रा आयोजित किया गया था। बंटी यादव आकेष्ट्रा देखने गया था। इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दिया ।अपराधियों ने दो गोली मारी है। एक गोली सर में एक गोली गले में लगी है। घटना स्थल पर बंटी यादव की मौत हो गई। बंटी दैहारी का काम करता था। दूध बेचकर जीवन यापन करता था। कुरसेला थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार पहुंचाया। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एक माह पूर्व ही मृतक के पिता की बिमारी से मौत हुई थी।मृतक दो भाई था। भाई बबलू कुमार का रो रो कर बुरा हाल। मृतक की पत्नी का रोते रोते बेहोश हो रही थी। परिजन उसके मुह पर पानी का छिंटा मार कर होश में लाया जा रहा है। मृतक को दो पुत्र एक पुत्री है।