महापर्व छठ की शुरुआत कल से, घाट की व्यवस्था को लेकर प्रशासन अब भी उदासीन
रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर
भागलपुर,कल से महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी। जिसको लेकर आज से ही व्रती महिलाएं गंगा स्नान करने के लिए सुबह से ही गंगा घाटों पर पहुंच रही हैं। बरारी स्थित सीढ़ी घाट, पुल घाट सहित कई घाटों पर सुबह से ही छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गंगा स्नान करने के साथ-साथ लोग गंगाजल भी लेकर घर के लिए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन के द्वारा कई घाटों को रेड अलर्ट जोन में रखा गया है, गंगा घाट की व्यवस्था देख कर श्रद्धालु काफी नाखुश दिखे सबो का एक सुर में कहना था प्रशासन की ओर से कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं ना तो बैरिकेडिंग की गई है ना बिजली की व्यवस्था की गई है नाही एसडीआरएफ टीम की व्यवस्था की गई है अगर थोड़ा भी भगदड़ हो जाए तो बड़ी घटना हो सकती है ,वही भीड़ को देखते हुए पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तो किए गए हैं लेकिन घाट की व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं।