नदी किनारे गांव में पानी के लिए तरस रहे हैं लोग
रिपोर्ट श्रवण कुमार जगदीशपुर
जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी पंचायत अंतर्गत दोगच्छी गांव में पानी के लिए तरस रहे लोग। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दोगच्छी गांव भागलपुर हंसडीहा राजमार्ग पर टुट्टापुल स्थित चानन नदी के ठीक किनारे बसा है जहां 12 सौ के करीब लोग रहते हैं। वार्ड नंबर 8 स्थित इस मोहल्ले में जल नल योजना पूरी तरह विफल है। वहां प्यास बुझाने के लिए इस तरह के कोई प्रयास ही नहीं किए गए हैं जिससे कई साल से लोग पानी के लिए परेशान हैं। हर घर जल नल योजना एक उम्मीद की किरण बनकर आई थी पर वह भी वहां अभी तक क्रियान्वित नहीं हो सकी है। वही समाज में इब्राहिम जैसे लोग हैं जो गांव के कुछ लोगों को पानी दे रहे हैं उनकी प्यास बुझा रहे हैं, स्थानीय लोग इब्राहिम के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते नजर आते हैं। कुछ लोग मस्जिद से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी के अभाव में बहुत परेशानी हो रही है सरकारी स्तर पर कोई भी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इस मोहल्ले से गत चुनाव कार्यकाल में पंचायत के मुखिया भी निर्वाचित हुए थे लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया और वर्तमान मुखिया भी कुछ नहीं कर रहे हैं।