बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया ने चलाया पंचायत में सफाई अभियान
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
बिहपुर प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज कुमार द्वारा शुक्रवार को पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया।इस दौरान बिहपुर मध्य पंचायत के वर्षों से गंदे पानी और कचरे के ढेर से भरे गड्ढे को साफ करवाया गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गड्ढे में पिछले 10 -15 वर्षों से गंदगी का अंबार लगा हुआ था।जिससे बदबू भी आ रही थी और इस गंदगी के कारण आसपास के लोग आए दिन बीमारी का शिकार होते रहते थे।गंदगी भरे गड्ढे की सफाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।वहीं मुखिया मनोज कुमार ने कहा कि गड्ढे की सफाई कर मनरेगा के तहत यहां कार्य करवाया जाएगा और लोगों को इस गंदगी से सदा के लिए निजात दिलाई जाएगी।