बाईपास में सड़क दुर्घटना में किशनपुर के युवक की मौके पर हुई मौत
नाथनगर से शुभम कुमार की रिपोर्ट
सड़क दुर्घटना में बायपास टीओपी थाना क्षेत्र के एक किमी आगे सर्विस रोड में शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर निवासी सोनू कुमार यादव(22) नाम के युवक की मौत हो गई। परिजनो के मुताबिक बाइक लेकर मृत सोनू किसी काम से घर से बाहर निकला था। दोपहर डेढ़ बजे के करीब गांव के कुछ लोगों ने मृतक के परिजनों को खबर दिया की उनका पुत्र मृत अवस्था में बायपास सड़क पर पड़ा। भागे दौड़े मृतक की मां पत्नी सब मौके पर पहुंचे और शव को ऑटो में लादकर किशनपुर घर ले आए। वहीं घटना की सूचना पाकर मधुसुदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भागलपुर भेज दिया।