छठ घाट दुरुस्त करने में जुटा है युवक 

 

 

 

रिपोर्ट मोहित कुमार अकबरनगर

 

 

लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से नहाए खाए के साथ शुरू हो जाएगी। इसको लेकर हर तरफ चहल-पहल दिख रही है। जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही है। वहीं रविवार को गंगा घाट किनारे पहुंचकर संध्या बेला में अर्ध्य देने को लेकर छठ घाटों पर भी तैयारियां की जाने लगी है। अकबरनगर के विभिन्न छठ घाटों पर युवाओं की टोली दुरुस्त करने में जुट गए हैं। हालांकि छठ पूजा को देखते हुए नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बुधवार को घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही थी। लेकिन गुरुवार को छठ घाटों पर नप के कहीं भी कोई कर्मी साफ सफाई करते नहीं दिखाई दिए। ऐसे में गंगा घाटों पर धीरे-धीरे बाढ़ का पानी घटने के बाद घाटों पर दलदल की स्थिति को देखते हुए बाकी बचे समय में नप प्रशासन द्वारा अकबरनगर के विभिन्न छठ घाटों को दुरुस्त करना मुश्किल भरा होगा। वही अकबरनगर के आसपास सहित अन्य घाटों पर युवाओं की टोली ने छठ घाटों को दुरुस्त करने का खुद ही जिम्मा संभाल लिया है। गुरुवार को अकबरनगर के अमिया घाटों पर युवा साथी अजीत, राजेश, सागर, सिप्पू,परशुराम आदि घाटों को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे हुए थे।उन्होंने बताया कि शुक्रवार से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है। ऐसे में अब समय नहीं बचा है।रविवार को संध्या बेला का अर्ध्य छठ घाटों पर पहुंच कर देना है। इसको लेकर हम लोग छठ घाट बनाने की तैयारी कर रहे हैं। घाटों की साफ-सफाई कर दलदल भरें मिट्टी को समतल कर रहे हैं। ताकि पूजा के दौरान दिक्कत ना हो।नप प्रशासन ने अकबरनगर के विभिन्न छठ घाटों पर व्यवस्था दो दिनों में चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही है। छठ पूजा को लेकर बचे दो दिनों में घाटों की स्थिति को देखते हुए गुरूवार को कही भी नप के सफाई कर्मी घाटों पर नही दिखाई दिए है।ऐसे में बचे हुए समय को देखते हुए अमिया घाट,हटिया घाट आदि विभिन्न घाटों पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, दलदल भरे स्थानों को नप प्रशासन दुरुस्त करा पायेगी या सिर्फ़ आने वाले दो दिनों के छठ घाटों को बेहतर करने की व्यवस्था हवा हवाई रह जाएगी। क्योंकि गंगा का जलस्तर अभी भी धीरे-धीरे कम ही हो रहा है। पूर्व की तरह ऐसी स्थिति नहीं है कि कहीं भी घाट किनारे छठ पूजा सुविधा पूर्वक किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *