बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष ने मजार पर किया चादरपोशी
रिपोर्ट मोहित कुमार अकबरनगर
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने शुक्रवार को अकबरनगर के रसीदपुर स्थित मो अली शाह रहमत तुल्ला अल्हे वस्लम के मजार पर महागठबंधन के नेता एव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर चादरपोशी किया।चादरपोशी पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की दुआ मांगा। इस मौके पर राज्य परिषद सदस्य रमेश प्रसाद रमण, डॉ नईम उद्दीन,भाई प्रीतम यादव,मो मंजूर,मोमिस्टर,मो अली राजा,डॉ प्रणव,मो हाफिज ईसराईल,सुमन कुमार सुमन, शिक्षक नेता डॉ रविशंकर, आदि महागठबंधन के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेl