चाय दुकानदार को पहले पीटा फिर 90 हजार रुपये लूट लिए
भागलपुर
भागलपुर, मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट मुख्य सड़क पर बीजेपी कार्यकर्ता सह चाय दुकानदार श्याम साह से अपराधियों ने नब्बे हजार लूट लिए और उसकी पिटाई कर उसे घायल कर दिया। वहीं घायल चाय विक्रेता का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह सुबह चाय दुकान खोलने जा रहा था और उसी क्रम में कारू ब्लैक नाम का युवक उससे सिगरेट मांगा जिस पर उसने उसे सिगरेट दिया और अपराधी के द्वारा एक सौ रुपया का नोट दिया गया। पैसा वापस करने के क्रम में चाय विक्रेता के पॉकेट से पैसा का बंडल निकल गया। जिसे देखकर कारू ब्लैक और कारु नाम का अपराधी चाय दुकानदार को मारपीट कर उससे पैसा छीन लिया और फरार हो गया। वही चाय विक्रेता का कहना है कि एक दिन पहले ही उसने घर बनाने को लेकर बैंक से एक लाख रुपया निकाला था और पैसा लेकर दुकान इसलिए जा रहा था कि रोड पर ईटा बालू और सीमेंट ईखरीद करता। लेकिन अपराधियों की नजर पैसे पर पड़ गई और उसे लूट लिया गया। वही पीड़ित ने थाने में इसकी लिखित शिकायत भी की है। अब देखने वाली बात है कि पुलिस कब तक अपराधियों को पकड़ पाती है।