राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन , सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें किया याद
रिपोर्ट -संजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर, पूरा देश 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है, 2014 से लगातार इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती पर ही यह दिवस 2014 से लगातार मनाया जाता आ रहा है उसी बाबत आज भागलपुर में भी उन्हें याद किया गया और लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को जिले में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया साथ ही भागलपुर के एसएम कॉलेज और मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लेकर उन्हें याद करते हुए एकता का पैगाम दिया, इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन फोर बिहार बटालियन के कमांडेंट ऑफिसर कर्नल जीसी लोहानी ने दीप प्रज्वलन कर किया ।आज के कार्यक्रम के दौरान रन फॉर यूनिटी में तकरीबन तीन सौ एनसीसी बॉयज एंड गर्ल्स कैडेट्स और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान रन फॉर यूनिटी में 3 किलोमीटर की एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसको हरी झंडी कमांडिंग ऑफिसर जीसी लोहानी ने दिखाई ,इस कार्यक्रम में परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर फोर बिहार बटालियन के एनसीसी के पदाधिकारी ए एन ओ शहजाद अंजुम, मेजर रजि इमाम, मोहम्मद नसर ,रजा आलम, परवेज आदि उपस्थित थे।