युवक की गला काट कर हत्या मामले का उद्भेदन

 

 

 

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

 

 

 

भागलपुर पुलिस ने जोगसर थाना क्षेत्र के जिला परिषद के पास सफाई कर्मी और बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज में युवक की गला काट कर हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया है। जोगसर थाना क्षेत्र मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। वही है वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान मृतक वहां पर सोया हुआ था और जाग गया और उसने चोरों का विरोध किया। जिसको लेकर उसकी हत्या की गई। वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं बरारी थाना क्षेत्र में हुए हत्या मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक युवक का अभियुक्त की बहन के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसको लेकर अभियुक्त के द्वारा लगातार विरोध किया जाता था। इसी को लेकर लड़की के भाई और दोस्तों ने प्लानिंग कर युवक को बुलाया और फिर नशा करवा कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वही एक अभियुक्त घटना के 2 दिन बाद बांका में शराब के नशे में पकड़ा गया था। जो जेल में है। उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। लगातार दो हत्याकांड के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम बनाकर छापेमारी का आदेश दिया था। जिसके बाद दोनों कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *