लक्ष्मी अपार्टमेंट में लिफ्ट टूटने से महिला बाल- बाल बची

 

 

 

 

रिपोर्ट संजय कुमार भागलपुर 

 

 

 

 

मुंदीचक मोहल्ले स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट में लिफ्ट टूट जाने के कारण अपार्टमेंट में काम करने वाली फूलों देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अपार्टमेंट में जब फूलों काम कर ऊपर मंजिल से लिफ्ट के द्वारा नीचे उतर रही थी की तभी अचानक लिफ्ट टूट गया और प्रथम तले के बीच में आकर फस गया। जिसके बाद अपार्टमेंट के लोग और आसपास के लोग पहुंचकर किसी तरह से महिला को निकालने का प्रयास करने लगे। लेकिन लोगों को सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा लिफ्ट की ग्रिल को काटकर महिला का रेस्क्यू किया गया। लिफ्ट गिरने के कारण महिला को गंभीर चोट लगी है। जिसे इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम लिफ्ट गिरने के कारणों का जांच कर रही है कि आखिर लिफ्ट किस तरह से गिरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *