नाथनगर में अनियंत्रित होकर घर में घुसा वाहन।
नाथनगर से शुभम कुमार की रिपोर्ट
नाथ नगर डोमासी चौक के समीप पहले सुबह पिकअप वैन अनियंत्रित हो कर दो घरों में घुस गया। हादसे में करीब 14 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। हालांकि दोनों घर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर गाड़ी को जप्त कर लिया है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के डोमा सी चौक स्थित स्लम बस्ती मैं सुबह करीब 3:30 बजे सुल्तानगंज की तरफ से आ रही है एक पार्सल गाड़ी अनियंत्रित होकर गीता देवी और फूलों देवी के घर में घुस गया पीड़िता गीता देवी ने बताया कि पिकअप वैन तेज रफ्तार में थी। महिला ने बताया कि सभी परिवार में सोए हुए थे और अचानक तेज आवाज हुआ और आंखें खुली तो गाड़ी एकदम सामने रुकी हुई थी। घर में लगे खजूर के पेड़ में टकराने से गाड़ी बंद हो गई जिससे हम लोगों की जान बच गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त दोनों घर में करीब 14 लोग मौजूद थे। हादसे के बाद मौके से गाड़ी चालक फरार हो गया। खबर लिखने जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था।