बिहपुर के सोनबर्षा गांव में एक ही परिवार के सभी सदस्य घर में मिले खून से लथपथ। एक मासूम की मौत।
रिपोर्ट अजीत कुमार भारती
बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनबर्षा गांव से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।गुरुवार को बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनबर्षा गांव के वार्ड नंबर 15 के एक महादलित परिवार के घर के सभी सदस्य घर में खून से लटपट पाये गये। घायलों में से तीन मासूम बच्चे और एक महिला भी शामिल है। सोनबर्षा हरिजन टोला निवासी भूपेंद्र दास के घर का दरवाजा गुरुवार सुबह जब काफी देर तक नहीं खुला तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ कि अभी तक भूपेंद्र दास के घर का दरवाजा बंद क्यों है।
लोगों द्वारा जब उसके घर के दरवाजे को खोला गया तो सभी दंग रह गये।
घर में 35 वर्षीय भूपेंद्र दास, 32 वर्षीय उसकी पत्नी आरती देवी, 6 वर्षीय आरनिका कुमारी, 5 वर्षीय साजन कुमार और 3 वर्षीय मासूम बालवीर कुमार खून से लथपथ पड़ा हुआ था। घटना की खबर आग तरह इलाके में फैल गई। लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना बिहपुर थाने को दी गई।सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी बिहपुर भेजा गया।पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए सभी को मायागंज रेफर कर दिया गया,लेकिन रास्ते में ही तीन वर्षीय मासूम बालवीर कुमार की मौत हो गई। बाकीं का इलाज मायागंज में चल रहा है।सूत्रों की माने तो भूपेंद्र दास के घर में अक्सर पारिवारिक विवाद चलता रहता था जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हुई।वहींबिहपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।