सुलतानगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से विभिन्न मामलों में फरार दो आरोपी को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सीढ़ी घाट व कोलगामा गांव से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है वही इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि
गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के घाट रोड निवासी सुदामा पांडेय जो की आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले का आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है । वही दूसरा आरोपी थाना क्षेत्र के कोलागामा गांव से मदन कुमार राय संगीन मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है । थाना अध्यक्ष ने बताया की उक्त दोनों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।