पंचकुंडीय महारुद्र यज्ञ एवं शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई विशाल निशान शोभा यात्रा और किया गया ध्वजारोहण

 

 

 

 

रिपोर्ट अमन कुमार पीरपैंती 

 

 

 

पीरपैंती प्रखंड अन्तर्गत बारा पंचायत के बदलुगंज में शिव मंदिर स्थापना को लेकर सुप्रसिद्ध अष्टभुजा वाली माँ दुर्गा स्थान योगीवीर पहाड़ से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल रहे, इस निशान शोभायात्रा की अगुवाई महंत आचार्य माई जी महाराज के नेतृत्व में की गई,आचार्य माई जी महाराज ने बताया कि 23 अप्रेल को कलश शोभायात्रा के साथ यज्ञ का आयोजन किया जायगा एवं समापन 3 मई होगी, वही उन्होंने सभी छेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस धार्मिक अनुष्ठान में सभी भक्त जन उपस्थित होकर पुण्य के भागीदार बने। यह शोभायात्रा योगीवीर पहाड़ से प्रारंभ होकर बाराहाट बाजार होते हुए बिहार झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बदलूगंज दुर्गा मंदिर के यज्ञ स्थल पर पहुंची। वही सम्पूर्ण विधि विधान सहित मंत्रोच्चारण कर,आचार्य श्री कृष्ण ओझा एवं सहयोगी पंडित पंचानन तिवारी, लालू पंडित, राम मिश्रा, के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया इस ध्वजारोहण के मुख्य यजमान बारा पंचायत के पूर्व मुखिया सह डी एल एड शिक्षा महाविद्यालय चेयरमेन संजय साह रहे, वहीं इस अयोजन में स्काउट गाइड के छात्राओं ने भी अपना सहयोग प्रदान किया, इस कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मंटू रजक,उप प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिन्हा उर्फ राखो राम, मनोज कुमार, प्रल्हाद कुमार,जगदीश शाह, विजय शाह, मुकेश आजाद, उदय कांत, ब्रह्मदेव स्वर्णकार ,रुस्तम खाँन सहित क्षेत्र के सैकड़ों भक्त जन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *