गंगा घाट जाने वाली रास्ते के आत्मा बाजार के समीप एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी एक कांवरिया घायल।
रिपोर्ट राकेश कुमार सुल्तानगंज
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के मुख्य चौक से गंगा घाट जाने वाली रास्ते के आत्म बाजार के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर एक ई-रिक्शा पलट गया। जिससे चालक समेत ई रिक्शा में सवार एक कांवड़िया टोटो गाड़ी से दबकर घायल हो गया। ई-रिक्शा सड़क पर पलटते हुए देख ग्रामीणों की मदद से ई-रिक्शा को उठाया गया जिसके बाद आनन-फानन में उक्त घायल कांवरिया को इलाज के लिए सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दे की घायल कांवरिया की पहचान बलिया जिला निवासी जितेन्द्र पाण्डेय के रूप में हुई है।वही रेफरल अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उक्त घायल कांवरिया का प्राथमिक उपचार किया गया गया ।जहां गंभीर स्तिथि देख घायल कावरिया को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि टोटो चालक रमेश कुमार को हल्की चोटे आई है। जो की चालक का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की अनुमति दे दी।