शाहकुंड पंचायत सरकार भवन में पंच, सरपंच यह हुई बैठक।
रिपोर्ट -भरत पोद्दार शाहकुंड
शाहकुंड प्रखंड के कसबा खेरही पंचायत के पंचायत सरकार भवन में प्रखंड शाहकुंड के सरपंच, पंच संघ की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सोनी आचार्य ने की ।इस बैठक के मुख्य अतिथि जिलाअध्यक्ष सरपंच संघ के आशुतोष कुमार आशीष उर्फ रंजीत यादव ।जिसमें ग्राम कचहरी परिवार के सभी कर्मी ने भाग लिया सरपंच, उप सरपंच, पंच, न्याय मित्र ,न्याय सचिव ,दलपति ने बैठक में भाग लिया। बैठक में एक 11 नवंबर को पटना बापू सभागार में माननीय पंचायतों के राज्य मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के समक्ष
ग्राम कचहरीकी 11सूत्री मांग को रखा जाएगा और पटना जाने को लेकर के आवाहन किया। 1 मांगे बिहार के सभी ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न बनाने एवं चौकीदार एवं दलपति एवं आदेशपाल की व्यवस्था की जाए। 2 सरपंच की को मजिस्ट्रेट की दर्जा मिलने के बावजूद उनके मान-सम्मान की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए।3 ग्राम कचहरी को अमीन दिया जाए। 4पंच सरपंच को एमएलसी का वोटर बनाया जाए सभी सरपंच सरपंच को जनसंख्या सभागार का पेंशन दिया जाए माननीय मंत्री और विधायक जैसा पुलिस प्रशासन द्वारा ग्राम का सहयोग कराया जाए। 5इस बैठक में जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार उर्फ आशीष , कोषाध्यक्ष अध्यक्ष दीपक कुमार शाहकुंड प्रखंड के अध्यक्ष सोनी आचार्य ,कसवा खेरही के सरपंच नमिता कुमारी, मुरारी सिंह, विजय यादव, मंजू देवी ,विनय सिंह ,महेंद्र शर्मा, प्रखंड कोषाध्यक्ष विनय सिंह अर्चना कुमारी अनिता कुमारी। कसवा खेरही न्याय सचिव महेश कुमार,ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मंडल,दल पति गुड्डू कुमार, अमन कुमार ,अजीत कुमार ,लालू पासवान, दीपक, प्रिंस, मोहम्मदफिरदोस ,गजाला कुसुम, कैकशी, काजल रानी ने की मौजूदगी में बैठक हुआ।