बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष के सम्मान में किया गया सम्मान समारोह आयोजित
अकबरनगर
रविवार को अकबरनगर स्टेशन परिसर में नगर पंचायत अकबरनगर के सौजन्य से महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं प्रबुद्ध जनों के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु का जोरदार स्वागत किया गया।साथ ही बाल श्रमिकों के कल्याण के लिए परिचर्चा किया गया। जिसकी अध्यक्षता गेंदालाल सहनी ने किया एवं संचालन सदानंद यादव उर्फ भुट्टो ने किया।इस अवसर पर बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि ” हर फूल माला में हर बच्चा पाठशाला में आने का अनुरोध किया “खुशबू हर फूल में हर बच्चा स्कूल में ” एक बेटी पड़ेगी सात पीढ़ी तरेगी ” इस नारे के साथ समाज को आगे आना होगा। 14 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी प्रतिष्ठान ईट भटृा एवं घर में कार्य कराना अपराध है। बाल श्रम रोकने के लिए आम आदमी को आगे आना होगा। बाल श्रम समाज पर कुठाराघात है। गरीब से जुड़ा हुआ है बाल श्रम का विकास बिहार के सभी जिले में बालश्रम से मुक्त क्या जाएगा! बाल श्रम उन्मूलन के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।खासकर वैसे इलाके जहां से बाल श्रम के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं पंचायत स्तर पर बाल श्रम उन्मूलन के लिए अभियान चलाने की जरूरत है। बाल श्रम से मुक्त बच्चौ को शिक्षा से जोड़ा जाएगा। 14 से 18 वर्ष तक के किशोरों को खतरनाक योजना मैं काम पर नहीं लगाया जा सकता है। वह भी अपराध है दोषी मुक्ति को 20 हजार रुपए जुर्माना या 6 माह से 2 वर्ष का कारावास या दोनों हो सकता है।साथ ही साथ अध्यक्ष ने बिहार के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री तेजस्वी यादव जिन्होंने अपने कोटे से अध्यक्ष बनाया इसके लिए उनका आभार व्यक्त किए।वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीरपैती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार ने डॉ चक्रपाणि हिमांशु को बड़ी जिम्मेदारी देने का काम किया। उस जिम्मेदारी को डॉ चक्रपाणि हिमांशु निष्ठा पूर्वक निर्वाह करेंगे। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष पद बाल श्रमिक को रोकने 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे को मुख्यधारा से जोडना आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे को आर्थिक मदद करना है।मौके पर पूर्व विधायक फनिंद्र चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है चक्रपाणि हिमांशु को सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है। उसका वफादारी ईमानदारी से काम करे हम पार्टी और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते है।कार्यक्रम में पूर्व विधायक फनीद्र चौधरी , पूर्व विधायक रामविलास पासवान, भागलपुर के पूर्व अध्यक्ष व तारापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरुण शाह, सरवर इमाम, गौतम बनर्जी, किशन सिंह ,राहुल कश्यप, सुरेश प्रसाद यादव, नट बिहारी मंडल, कन्हाई पंडित ,शैलेंद्र साह ,अनिल साह, किशोर साह, प्रमोद पंडित, प्रोफ़ेसर भगवान प्रसाद यादव, सुबोध झा, शिशीर कुमार सिंह, अजय यादव , बासुकी पासवान, विकेश कुमार, प्रीतम कुमार ,सुमन यादव, कृष्ण कुमार, आमोद तांती,डॉ रवि शंकर, ज्ञान शंकर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।